पहला प्यार
Duration
20 नवम्बर 2018 से लेकर 28 फरवरी 2019
Introduction
" एक दिन एक ख़ूबसूरत मोड़ पर एक नव विवाहित युवती से मुलाकात हुई तो पता चला उस लड़की के जिन्दगी का पहला प्यार कोई और था।"
इस सच्ची कहानी को आप इस लिंक पर
https://bit.ly/2Ke9moJ क्लिक करके पढ़ सकते हैं। उसकी इस सच्ची कहानी से प्रेरित होकर इस प्रतियोगिता को लांच किया गया है, जिसका नाम है '' पहला प्यार "
जी हां, और जहां तक हमारा मानना है - दीवानगी की कोई हद नहीं होती क्योंकि यह बेहद खूबसूरत होती है और पहला प्यार अंत तक धड़कता है।
एक अनकही, अनसुनी, और अनदेखी दास्तान। जिसे सिर्फ आप का दिल जानता था या फिर उसका दिल जानता था। उन हसीन यादों को आज के खूबसूरत पलों में क्यों न कहानियों और कविताओं के माध्यम से सहेजा जाए, तो फिर देर किस बात की है उठाइए कलम और भाग लीजिए इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता " पहला प्यार " में !
Rewards
उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने वाली 25 कहानियों और 25 कविताओं का ई-बुक बनाने के साथ-साथ सभी को डीजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
1. रचना स्वरचित, मौलिक व अप्रकाशित हो। किसी भी दशा में यदि किसी की भी रचना कहीं से भी कापी की हुई पाई गई तो वह कानूनी रूप से खुद जिम्मेदार होगा।
2. यदि यह सच्चाई पता चलती है कि रचना पहले से ही कहीं और जगह पर प्रकाशित हुई है तो आप को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
3. रचना में किसी भी प्रकार की अश्लीलता नहीं होनी चाहिए।
4. प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है।
5. प्रतियोगिता में अपनी रचनाओं को 20 नवम्बर 2018 से लेकर 28 फरवरी 2019 तक सबमिट कर सकते हैं।
7. सबसे ज्यादा लाईक और कमेंट पाने वाली रचनाओं को ही उल्लेखनीय स्थान के लिये चुना ज़ायेगा।
8. ध्यान रहे:ये आपकी अपनी प्रतिभा को परखने हेतु लॉन्च किया जा रहा है तो प्राथमिकता नवीनता को दी जायगी। पहला प्यार कहीं भी,कुछ भी,किसी के साथ भी हो सकता है तो अपने कलम को ना रोके,नयी उड़ान,नयी पहचान दें।
Languages: Hindi
Content type: Story, Poem
Contact person: sant@storymirror.com