नवरात्रि डायरीज सफेद रंग
नवरात्रि डायरीज सफेद रंग
1 min
15
चीर के बादल को
आकाश से दरिया छलक रहा
दुग्ध प्रकाश
जैसे श्वेत जल धारा
सींच रही हो प्रकृति का आंगन
नव अंकुर कर रहे रसपान
खिल रहे है, बढ़ रहे है
