Harshita Gupta

Children Stories

3  

Harshita Gupta

Children Stories

वान्या की कहानी

वान्या की कहानी

1 min
334


कहानी जिससे आप पढ़कर खुश होते है कुछ प्रेरणा पाते हैं। वो किसी की जिंदगी को वो किसी की कहानी या तो काल्पनिक होती है।

आज मै आपको एक कहानी बताती हो जो आप जैसे लोगो के साथ हुआ होगा हो रहा होगा।

एक लड़की थी वन्या बहुत सीधी सादी जिससे आप सिम्पल कहोगे वैसी। उससे कुछ पता नहीं था दुनिया क्या होती है। उससे स्कूल जाना पसंद था। पर उसका कोई दोस्त नहीं बनता था। वो घर आकर रोती उसकी मम्मी समझती की नहीं तुझे और लोगो की जरूरत थोड़ी है मै हूं ना तेरी दोस्त उससे कभी किसी दोस्त की जरूरत ही नहीं पड़ी।

धीरे धीरे वो दूसरे स्कूल में गई उससे कई दोस्त मिले पर सब मतलब के लिए दोस्ती करते थे। पर उससे कोई फर्क नहीं पड़ता था। उसकी मम्मी उसे समझाती कि वो तेरे दोस्त नहीं है । पर उससे दोस्ती के मायने पाता थे तब वो सबकी मदद करती थी।

धीरे धीरे सब उससे उसी की मदद से आगे निकल गए और वो वहीं रह गई तब उससे समझ आया कि दोस्ती ठीक है पर सोच समझ कर।

 


Rate this content
Log in