उड़ान
उड़ान
1 min
425
"जी! मैं शादी के बाद भी अपना बुटीक का काम जारी रखना चाहती हूं।" रितिका ने अपने भावी सास ससुर से कहा।
"अच्छा पहले ये बताओ ये आग्रह है या तुम्हारी इच्छा?" सास ने पूछा।
"जी इच्छा"।
"फिर ठीक है, तुम्हें अपनी इच्छाओं के लिए किसी से आग्रह करने की जरूरत नहीं है।अपने निर्णय खुद लो, अपने पैरों पर खड़ी बहू पाकर हम गौरवांवित ही होंगे"।
