STORYMIRROR

Swapnil Kulshreshtha

Others

3  

Swapnil Kulshreshtha

Others

तुझमें रब दिखता है...

तुझमें रब दिखता है...

1 min
167

जैसे ही वरमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ तो मैंने अपनी दुल्हन के कदमों में अपना सर झुका दिया

"यह देख सभी हंसने लगे"

 मैंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया.......

1. मेरा वंश को यही आगे बढ़ाएगी ।

2. मेरे घर की लक्ष्मी कह लाएगी ।

3. मेरी मां बाप की इज्जत करेगी और उनकी सेवा करेगी ।

4. मुझे पिता जैसी खुशी प्राप्त करवाएगी ।

5. प्रसव के समय मौत को मेरे बच्चे के लिए मौत को छूकर आएगी ।

6. इसी से मेरे घर की नींव है ।

7. इसके व्यवहार से ही समाज में मेरी पहचान बनेगी ।

8. अपने मां-बाप को छोड़ कर यह मेरे लिए मेरे पीछे आई है ।

9. अपनों से नाता तोड़ कर, उसने मुझ से नाता जोड़ा है ।

 तो क्या हम थोड़ा सा सम्मान भी नहीं दे सकते क्या इन महिलाओं के कदमों में सर झुकाना हास्य है, तो मुझे जमाने की हँसी का पात्र बनने में बहुत ख़ुशी है ।


Rate this content
Log in