STORYMIRROR

Akanksha Gupta (Vedantika)

Children Stories Comedy

2  

Akanksha Gupta (Vedantika)

Children Stories Comedy

तस्वीर

तस्वीर

1 min
306

कुछ दिन पहले मैं अपने बचपन की कुछ तस्वीरों के साथ घिरी हुई बैठी थी। उसमे से एक तस्वीर थी जिसमें मैं हाथ में टूटा हुआ बिस्किट लेकर रोने में लगी पड़ी थी।


बात कुछयूँ थी कि मैं बैठी हुई रो रही थी। मेरे हाथ मे एक बिस्किट था, जो टूटा हुआ था।


“मुझे साबुत बिस्किट ही चाहिए, मैं नहीं खाऊँगी यह टूटा हुआ बिस्किट।”


“मुँह मे डालकर काट लिया तो टूटेगा ही। साबुत बिस्किट तो मुँह में भी नही आएगा।”


“मुझे नहीं पता, मुझे तो बस साबुत बिस्किट चाहिए।”


“अच्छा बाबा ले यह अपना पूरा जुड़ा हुआ बिस्किट।”


और इसी के साथ मेरे मुख पर एक हल्की सी मुस्कुराहट आ जाती है।



Rate this content
Log in