STORYMIRROR

anuradha nazeer

Children Stories

2  

anuradha nazeer

Children Stories

समझौता

समझौता

1 min
491

बचपन से दो सहेलियां, बहुत पक्की दोस्त थीं ।एक दूसरे से कभी अलग नहीं होती थीं। मीरा और राधा। लेकिन राधा को मां नहीं थी ।इसलिए मीरा की मां ने पालन पोषन किया और देखभाल भी करती थी ।पढ़ने के लिए राधा विदेश चला गई। विदेश जाने से पहले उन दोनों ने एक समझौता कर लिया। शादी के बाद भी एक दूसरे से नहीं बिछड़ेंगे और 50% 50% जिंदगी में शेयर करेंगे। मीरा की शादी हो गई ,वो होकर परिवार चलाती थी ।दो साल के बाद राधा विदेश से वापस आई तब दिल्लगी के लिए राधा ने मीरा को वादा के याद दिलाया। तब मीरा बोली मुझे ब्लड कैंसर है इसलिए तुम्हें मेरे पति और एकलौता बेटी का पालन पोषन करना और अच्छी तरह देखभाल करना , वादा को पूरा करो, तो राधा सच में वादा को पूरा कर रही है।


Rate this content
Log in