Akanksha Gupta

Children Stories Children

4  

Akanksha Gupta

Children Stories Children

शक्तिमान

शक्तिमान

1 min
197


“अरे चिंटू नीचे उतर रहा है या नहीं ? मैं बुलाऊँ तेरी मम्मी को?” प्रथम ने प्रखर से कहा तो प्रखर ने हँसते हुए कहा- “तू खुद को शक्तिमान समझता है क्या जो उड़कर मम्मी को बुलाकर ले आयेगा ?”

“देख चिंटू रेलिंग पर चढ़ना सेफ नहीं है अगर पैर फिसल गया तो चोट तो लगेगी साथ में मम्मी पापा की डांट पड़ेंगी अलग से।” प्रथम ने डरते हुए कहा।

इससे पहले कि प्रखर कुछ कह पाता, उसका पैर फिसल गया। डर के मारे उसकी आँखें बंद हो गई। जब उसकी आँखें खुली तो उसे शक्तिमान ने गिरने से बचा लिया था।

शक्तिमान को देखते ही प्रखर और प्रथम खुशी से उछल पड़े।

“तो क्या आप सच में हो ?” प्रखर ने पूछा तो शक्तिमान ने हँसते हुए कहा- “तुम ही बताओ ?” 


Rate this content
Log in