STORYMIRROR

Nilima Paliwal

Others

2  

Nilima Paliwal

Others

राह

राह

1 min
150

आज मुक्ता चालीस की हो गयी थी। पर पीछे मुड़ कर देख रही मुक्ता खुद से ही बतियाते कह रही थी, अभी तो चलना बाकी है क्योंकि वो राह आना बाकी है। घर, अच्छा पति, होनहार बच्चे, खुद का करियर सब उसने बड़ी लगन से पाया पर फिर भी असंतोष था, क्या था जिसे वो ढूंढ रही थी।



Rate this content
Log in