STORYMIRROR

Nilima Paliwal

Others

2  

Nilima Paliwal

Others

नादान जान

नादान जान

1 min
125

 मुक्ता लाइब्रेरी में बैठकर किताब पढ़ रही थी की अचानक वहाँ सुहाग नाम का छोटा बच्चा आया, उसने कहा "मैं कुत्ता हूं" । इस पर मुक्ता ने कहा ऐसा नहीं कहते बेटा। सुहाग ने कहा, मैडम पीहू को जब कोई बिल्ली बुलाता है तो उसे अच्छा लगता है। मुझे कुत्ता पसंद है, तो मुझे कोई कुत्ता क्यों नहीं कह सकते ? मुक्ता हँस पड़ी। यह नादान दिल क्या जाने इन शब्दों का अर्थ।

उम्र के साथ हर वो चीज के मायने बदल जाते हैं। एक छोटी सी गलती पर लोग एक दूसरे से झगड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। हर दिन की तरह मुक्ता को आज फिर एक नई कहानी मिल गई। भगवान सबके दिल को नादान बच्चे की तरह बनाए रखना।


Rate this content
Log in