पेंटर राव साहब
पेंटर राव साहब


मशहूर कलाकार सुराब राव साहब से मुलाकात और दोस्ती ..इत्तेफाकन नहीं हुई। कुछ अलग ही बात थी. मैं एक कार्ड लेकर आर्चीज़ गैलरी गया था तो वहां राव से लेकर निर्माण संरचना ने प्रभावित किया था क्योंकि उन्होंने अपने सभी चित्र नज़्मों पर बनाए थे। और इस दोस्ती में अभिनेता अमोल पालेकर का भी हाथ है।
आर्चीज़ के लीडर से पता चला कि अमोलपलेकर राव साहब से मिलते हैं और उनके घर आते हैं। और अमोल उनकी रचना को पसंद करते हैं।
बस हम तो अमोलपलेकर के फेन गोलमाल/घरदा/चित चोर/छोटी सी बात/से हैं ही... और एक दिन कलादीर्घा में राव साहब से मुलाकात ही हुई। और ये दोस्ती कुछ ज्यादा ही बढ़ गई।
कल राव साहब ने एक नाट्य समारोह का निर्देशन किया, तो...अपनी पसंद में मेरा नाम कार्ड पे लिखा और उनकी छोटी सी एक पेंटिंग के साथ मुझे ये कार्ड दिया...बहुत अच्छा लगा...उनकी पसंद कभी कोई रिश्ता तो कभी रौशनी वाली चमकती है।
अलौकिक आदर्श राव साहब।