STORYMIRROR

Tr Shama Parveen

Children Stories Inspirational

4  

Tr Shama Parveen

Children Stories Inspirational

मोबाइल

मोबाइल

3 mins
13


अनस कक्षा छ: का होनहार विद्यार्थी था। वह प्रतिदिन समय पर विद्यालय जाता और घर पर भी आकर पढ़ाई करता था। रविवार का दिन था। अनस ने अपने पिताजी से मोबाइल गेम खेलने के लिए मांँगा। थोड़ी देर गेम खेलने के बाद पिता जी को मोबाइल वापस कर दिया, पर उसे मोबाइल गेम बहुत पसन्द आया। कुछ दिनों बाद अनस का जन्मदिन था। उसने मन में मन ही मन विचार कर लिया कि इस जन्मदिन पर पिताजी से उपहार में एक नया मोबाइल मांँगूँगा।

जन्मदिन आते ही अनस ने पिताजी से अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा, "पिताजी मुझे उपहार में एक नया मोबाइल चाहिए, और कुछ नहीं चाहिए।"

पिताजी ने समझाया,"बेटा! तुम अभी बहुत छोटे हो, रही बात गेम खेलने की तो तुम मेरा मोबाइल कभी-कभी ले लिया करो।"

पर अनस ने पिताजी की एक बात नहीं मानी। वह जिद करने लगा कि "मुझे मोबाइल चाहिए तो चाहिए, वरना मैं खाना भी नहीं खाऊंँगा और न ही जन्मदिन की पार्टी मनाऊंँगा।"

इस तरह अनस ने अपने जन्मदिन पर पिताजी से जिद करके मोबाइल फोन ले ही लिया।

अनस का जन्मदिन होने के कारण उसके पिताजी मोबाइल दिलाने से मना नहीं कर पाये, लेकिन उस को समझाते हुए बोले, "अगर तुम एक दिन भी विद्यालय नहीं गये, तो मोबाइल वापस ले लेंगे।"

अनस ने कहा,"ठीक है पिताजी! मैं प्रतिदिन विद्यालय जाऊंँगा, जैसे पहले जाता था। घर पर आकर पढ़ाई भी करूंँगा। खेल के समय ही मोबाइल का इस्तेमाल करूंँगा, वह भी कुछ समय के लिए।"

कुछ दिन बीतने के बाद अनस ज्यादा समय मोबाइल को देने लगा। विद्यालय न जाने के नये-नये बहाने खोजने लगा। 

एक दिन ऐसा आया कि अनस ने विद्यालय जाना भी छोड़ दिया। मित्रों, शिक्षकों आदि सभी ने खूब समझाया, पर अनस को मोबाइल गेम खेलने की लत पड़ चुकी थी।

अब अनस पूरी तरह से बदल चुका था। अनस की इन आदतों से सभी लोग बहुत परेशान थे। अनस अब किसी की बात भी नहीं मानता था।

एक दिन अनस ने दिनभर मोबाइल में गेम खेला और रात में भी गेम खेलना शुरू कर दिया। इस तरह से प्रतिदिन अनस की यही आदत बन गयी। कुछ दिनों के बाद उसकी आंँखों में जलन होने लगी। अत्यधिक जलन होने के कारण अनस के अभिभावकों ने डॉक्टर को दिखाया। जब जाँच हुई, तो अनस बहुत दुःखी हो गया। उसने अपने माता-पिता को रोते हुए देखा तो उसे शर्मिन्दगी महसूस हुई। अनस ने मन ही मन अपनी गलती पर पश्चाताप किया। अभिभावकों से भी माफी मांँगी। मोबाइल वापस करते हुए पिताजी से बोला, "काश! पिताजी आपने उस दिन मेरी जिद नहीं मानी होती तो आज मेरी यह हालत न हुई होती। मैंने सब का दिल दुखाया इसलिए मुझे सजा मिली है। आप लोग मुझे माफ़ कर दीजिये।"

अनस के अभिभावकों ने उसे माफ करते हुए गले से लगा लिया।

कुछ दिनों तक अनस की आंँखों का इलाज चला और सब की दुआओं से अनस ठीक हो गया। ठीक होते ही अनस विद्यालय की तरफ चल पड़ा। अपने सभी अध्यापकों व मित्रों से माफी मांँगी और एक नया जीवन शुरू किया।


*शिक्षा*


हमें मोबाइल जैसी चीजों को अपनी आदत नहीं बनाना चाहिए। इनसे अपना नुकसान होता है। 



Rate this content
Log in