STORYMIRROR

Avi Atharv

Children Stories Inspirational Children

2  

Avi Atharv

Children Stories Inspirational Children

माता दिवस

माता दिवस

1 min
138

आज मातृ दिवस (Mother's Day) के अवसर पर समर्पित 


प्रकृति में ईश्वर ने बहुत तरह के जीव बनाकर मानव को अपनी तरह से शिक्षा देने की कोशिश करते है।

उष्टग्रीव (जिराफ) का बच्चा अपनी मां के गर्भ में 2 साल रहता है। धरती का सबसे ऊँचा जीव, जब बच्चे को जन्म देता है तो करीब पाँच-छः फुट से गिरता है, बच्चा कुछ समझ भी नहीं पाता है तो उसकी मां अपने पैरों के प्रहार से गिरा देती है। बच्चा फिर खड़ा होने का प्रयास करता है ,माँ फिर पैर के झटके से गिरा देती है। और ऐसा तबतक होता है जबतक बच्चा अपने पैरों पर खड़ा होकर दौड़ना ना सीख जाए। ताकि जीवन में लकड़बग्घों, शेरों और तेंदुओं से खुद को बचाकर रख सके।

माँ को नमन



Rate this content
Log in