माँ
माँ
1 min
279
प्रकृति में ईश्वर ने बहुत तरह के जीव बनाकर मानव को अपनी तरह से शिक्षा देने की कोशिश करते है।
उष्टग्रीव (जिराफ) का बच्चा अपनी मां के गर्भ मे 2 साल रहता है।धरती का सबसे ऊँचा जीव, जब बच्चे को जन्म देता है तो करीब पाँच-छः फुट से गिरता है, बच्चा कुछ समझ भी नहीं पाता है तो उसकी मां अपने पैरों के प्रहार से गिरा देती है।बच्चा फिर खङा होने का प्रयास करता है ,माँ फिर पैर के झटके से गिरा देती है।और ऐसा तबतक होता है जबतक बच्चा अपने पैरों पर खङा होकर दौङना ना सीख जाए।ताकि जीवन में लकङबग्गों, शेरों और तेंदुओं से खुद को बचाकर रख सके।
माँ को नमन
