STORYMIRROR

Deepak Kumar jha

Others

3  

Deepak Kumar jha

Others

कान कटा गधा

कान कटा गधा

2 mins
176


एक बार की बात है शेर को भूख लगी तो उसने लोमड़ी मैं कहा:- मेरे लिए कोई शिकार ढूंढकर लाओ अन्यथा मैं तुम्हें ही खा जाऊँगा। लोमड़ी एक गधे के पास गई और बोली:- मेरे साथ शेर के समीप चलो क्योंकि वो तुम्हें जंगल का राजा बनाना चाहता है...

शेर ने गधे को देखते ही उस पर हमला करके उसके कान काट लिए लेकिन गधा किसी प्रकार भागने में सफल रहा।


तब गधे ने लोमड़ी से कहा:- तुमने मुझे धोखा दिया 

शेर ने तो मुझे मारने का प्रयास किया और तुम कह रही थी कि वह मुझे जंगल का राजा बनायेगा।

लोमड़ी ने कहा:- मूर्खता भरी बातें मत करो। उसने तुम्हारे कान इसीलिए काट लिए 

ताकि तुम्हारे सिर पर ताज सुगमता पूर्वक पहनाया जा सके, समझे।


आओ चलो लौट चलें शेर के पास।


गधे को यह बात ठीक लगी, इसलिए वह पुनः लोमड़ी के साथ चला गया।

शेर ने फिर गधे पर हमला किया तथा इस बार उसकी पूँछ काट ली।

गधा फिर लोमड़ी से यह कहकर भाग चला:- तुमने मुझसे फिर झूठ कहा, इस बार शेर ने तो मेरी पूँछ भी काट ली।


लोमड़ी ने कहा:- शेर ने तो तुम्हारी पूँछ इसलिए काट ली ताकि तुम सिंहासन पर सहजता पूर्वक बैठ सको 

चलो पुनः उसके पास चलते हैं।


इस प्रकार लोमड़ी ने गधे को फिर से लौटने के लिए मना लिया।

इस बार सिंह गधे को पकड़ने में सफल रहा और उसे मार डाला।

शेर ने लोमड़ी से कहा:- जाओ, इसकी चमड़ी उतार कर इसका दिमाग फेफड़ा और हृदय मेरे पास ले आओ 

और बचा हुआ अंश तुम खा लो।


लोमड़ी ने गधे की चमड़ी निकाली और गधे का दिमाग खा लिया और केवल फेफड़ा तथा हृदय सिंह के पास ले गई।

सिंह ने गुस्से में आकर पूछा: - इसका दिमाग कहाँ गया ?

लोमड़ी ने जवाब दिया:- महाराज ! इसके पास तो दिमाग था ही नहीं।


यदि इसके पास दिमाग होता तो क्या कान और पूँछ कटने के उपरान्त भी आपके पास यह पुनः वापस आता ?

शेर बोला:- हाऔ, तुम पूर्णतया सत्य बोल रही हो।


Rate this content
Log in