STORYMIRROR

Tejeshwar Pandey

Others

4.0  

Tejeshwar Pandey

Others

इस दुनिया में हर एक इंसान को भिन्न भिन्न प्रकार की दिक्कते तो से हमेशा जूझते ही रहना पड़ता है

इस दुनिया में हर एक इंसान को भिन्न भिन्न प्रकार की दिक्कते तो से हमेशा जूझते ही रहना पड़ता है

1 min
14.5K


 इस दुनिया में हर एक इंसान को भिन्न भिन्न प्रकार की दिक्कते तो से हमेशा जूझते ही रहना पड़ता है फिर चाहे वो छोटा हो या बड़ा अमीर हो या गरीब या फिर चाहे वो किसी भी वर्ग का इंसान क्यू न हो हर एक के जीवन में किसी न किसी प्रकार की समस्याएं तो रहती ही है पर इन समस्याओ से वही जीत सकता है वही लड़ सकते है जो हमेशा सच्चे दिल से हिम्मत से उनका सामना करता है मुस्कुराते हुवे आगे बढ़ता है फिर चाहे जो हो जाये वो किसी भी परिस्थितियों में घबराता नहीं उलटा उसका डटके सामना करता है और कामयाबी की और आगे बढ़ता ही जाता है और इंसान को हमेशा अपने आप पर इतना  विश्वा रखना चाहिए की वो दिक्कते भी कामयाबी की ओर बढ़ने के लिए मुस्कुराते हु आप का साथ देने लगे और ज़िन्दगी को खुशनुमा बनाने लगे


Rate this content
Log in