STORYMIRROR

rekha shishodia tomar

Children Stories

3  

rekha shishodia tomar

Children Stories

हत्या

हत्या

1 min
499

"माँ... माँ.. चिल्लाता हुआ राजीव घर में दाखिल हुआ।

"क्या हुआ ?क्यूँ शोर मचा रहा है?"

"माँ मुझे बहुत जरूरी काम है आपसे,कोई है जिससे मुझे डर है कि वो मुझे कर्जे में डुबा सकता है,बदनाम कर सकता है।मेरे लिए उसकी हत्या कर दो माँ, प्लीज ,नहीं तो भूखा रहूंगा मैं।"

"अरे पागल है ? किसी को मारना इतना आसान है क्या ? मुझसे ना होगा ये पाप।"

"तो मैं अपनी अजन्मी बेटी कैसे मार दूं माँ ?यही कारण तो दिए थे तुमने बेटी मारने के,कर्जा औऱ बदनामी।भूखा रहने की धमकी एक हत्या के लिए।"


Rate this content
Log in