हैप्पी दिवाली !
हैप्पी दिवाली !
हम सभी जानते हैं की दीवाली का व्यापार जगत से और उपभोक्ता की जेब से गहरा सम्बन्ध है, व्यापारी दीवाली से ही नया साल मान लेते हैं। नोट बंदी और जी एस टी के बावजूद बाज़ार भरा है,ओन लाइन का बाज़ार और क्रेडिट कार्ड के सहारे लोग घरों को गोदाम बनाने पर तुले हुए हैं।
दिवाली पर शुभ कामनाओं का लेन देन भी बहुत जरूरी है। आपके घर परिवार में साल भर लक्ष्मी जी आये इस लिए शुभकामनायें।
इस अवसर पर उपहार भी दिए लिए जाते हैं मगर मैं केवल शुभ कामना दूंगा।
मेरी शुभकामना है की अगले वर्ष आपको आटा, दाल चावल गैस आदि आसानी से मिलते रहे।
अगले वर्ष आपके शहर में कर्फ्यू नहीं लगे। आपके साथ मोब लीचिंग न हो।
आप जब घर से निकले तो मोहल्ले का दादा आपको परेशांन करे। आपके परिवार के लोग सुरक्षित रहे ,चैन न टूटे।
यदि आप महिला है तो मेरी कामना है की आपको छेड़छाड़ का शिकार न होना पड़े।
बस में चढ़ते समय बस कंडक्टर आपको बेइज्जत न करे। सड़क पर आपको गड्ढे न मिले, आपके साथ कोई दुर्घटना न हो।
यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको नक़ल, घेराव हड़ताल व् पास होने की सुविधा मिलती रहे। आप के पापा आपको ज्यादा पैसे भेजे। आपकी गर्ल फ्रेंड आपके साथ डेट पर जाये।
यदि आप लेखक हैं तो संपादक व् प्रकाशकों की कृपा द्रष्टि आप पर बनी रहे। आपको सखेद अभिवादन का सामना नहीं करना पड़े। पारिश्रमिक समय पे मिले।
यदि आप प्रकाशक हैं तो आपको बल्क आर्डर मिले। फंसी हुई सरकारी रकम मिले जाये।
यदि आप कवि है तो सडे अंडे व् टमाटरों से बचे रहे। संयोजक आपको दुगुना भारी लिफाफा दे।
यदि आप अध्यापक है तो मेरी कामना है की आपको पूरा वेतन मिले और मैनेजमेंट आपको निकाले नहीं।
यदि आप अफसर है तो कर्मचारी नेता व् स्थानीय नेता आपको अपमानित नहीं करे।
यदि आप डाक्टर ,वैध, हाकिम है तो आपका दवा खाना रोगियों से भरा रहे। रोगी की मौत का इलज़ाम आप के ऊपर न लगे।
यदि आप ज्योतिषी है तो आपकी बैठक नेताओं व् टिकिट चाहने वालों से भरी रहे।
यदि आप व्यापारी है तो आपको कोटा परमिट लाइसेंस, बिल, टेंडर आदि बिना रिश्वत के पास हो जाये।
यदि आप चुनाव लड़ रहे है तो मेरी शुभ कामना है की आप जीते और मंत्री बने।
यदि आप पुरस्कारों के जुगाड़ में हैं तो इस वर्ष अवश्य सफल हो।
यदि बेरोजगार है तो इस साल आपको नौकरी मिल जाये।
मेरी कामना है की आपके यहाँ बिजली बराबर आये ,पानी के लये मारामारी न हो।
मेरी कामना है की सड़क पर पार्किंग के लिए आप की किसी से लड़ाई नहीं हो और यदि हो तो आप जीते और अपनी गाड़ी को पार्क कर सके। आपकी गाड़ी को पुलिस उठा कर न ले जाये। गाड़ी चोरी नहीं हो ।
और अंत में यदि आप कुँवारे या कुमारी हैं तो इस वर्ष आपकी शादी हो जाये व् अगली दीवाली आप अपने छोटे बच्चे के साथ मनाये।
शुभ दीवाली सर जी। मैडमजी ।
