Mahavir Uttranchali

Others

5.0  

Mahavir Uttranchali

Others

गोत्र

गोत्र

1 min
509


“द्वार खोल रधिया …” रजनी ने तेजी से दरवाज़ा पिटते हुए कहा। तक़रीबन दो मिनट बाद दरवाज़ा खुला। अपने अस्त-व्यस्त कपड़ों और बालों को ठीक करते हुए, रधिया का प्रेम दरवाज़े पर रजनी को खड़ा देख मुस्कुराया और अपनी रावनाकार मूछों को ताव देता हुआ वहां से चलता बना।

प्रेमी के चले जाने के करीब एक मिनट बाद रधिया आँखें तरेरते हुए बाहर निकली, “क्या है रे, रजनी की बच्ची सारा खेल ख़राब कर दिया?”

“कैसा खेल?” रजनी चौंकी, “और ये बता किसनवा के साथ अन्दर क्या कर रही थी?”

“भजन-कीर्तन …” कहते हुए रधिया ने चोली का हुक ठीक किया।

“बेशर्मी की भी हद होती है, यही सब करना है तो शादी क्यों नहीं कर लेती

किसनवा से!”

“देख किसनवा हमारे ही गोत्र का है, इसलिए उससे शादी नहीं हो सकती, पंचायत और गाँव वाले हमें मिलकर मार डालेंगे जैसे हरिया और लाली को मारा था पिछले साल।”

“और ये सब, जो तुम कर रहे हो क्या ठीक है?”

“देख रजनी अपने गोत्र में शादी करना ग्रामीण समाज की नज़र में भले ही अपराध है, मगर अपने प्रेमी के साथ प्यार का आदान-प्रदान करना, न कभी ग़लत

था न होगा।”


Rate this content
Log in