STORYMIRROR

शीला गहलावत सीरत

Others

1  

शीला गहलावत सीरत

Others

एक और एक ग्यारह में बड़ी ताकत..

एक और एक ग्यारह में बड़ी ताकत..

1 min
149

एक और एक ग्यारह बनना है। हम अच्छे दोस्त हैं।

हर काम मिल बैठ करें और हो जाये हम एक तो कितना अच्छा रहेगा। हमारी तरफ कोई आँख उठा कर नहीं देख सकता। हम अब और इंतज़ार नहीं करना चाहिए। क्यूँ ना हम हो जाये एक। हमारा होगा सुंदर सुशील परिवार और हम हो जायेंगें एक और एक ग्यारह। मेरी रमेश तुम मान तो देखो मैं कितने वर्षों से आपकी एक अच्छी दोस्त हूँ। मेरी बात पर तुम अमल अवश्य करना। मैं तुम्हारे जवाब का इंतज़ार कर रही हूँ। रमेश आप मेरे माता-पिता को भी बहुत पंसद हो। आप भी अपने माँ- और पापा जी से रिश्ते की बात करके देखो। हमारे भी दो बच्चे होंगे और होगा छोटा परिवार। मैं तुम्हारा इंतज़ार करूँगी ....एक और एक ग्यारह में बड़ी ताकत है।



Rate this content
Log in