STORYMIRROR

Krishan Lata Yadav

Others

3  

Krishan Lata Yadav

Others

दूध का वास्ता

दूध का वास्ता

1 min
341


"मम्मा, मैंने सुना है कि आपने मुझे अपने दूध का कतरा तक नहीं पिलाया।’ भुवनेश ने भावुकता से बात शुरु की।

"ठीक सुना है, तुमने।’

"अगर आपने मुझे अपना दूध पिलाया होता तो मैं बार-बार बीमार नहीं पड़ता। वैसे दूध से दूर रखने का खास कारण क्या रहा होगा - कोई मजबूरी ? डॉक्टर ने मना किया था या आपकी सुन्दरता में कमी आने का खतरा था ?’

मम्मा को आनाकानी करते देखकर भुवनेश बोला, "चलो ठीक ही हुआ। आप बात-बात पर दूध का वास्ता तो नहीं दे सकेंगी।’





Rate this content
Log in