Garima Maurya

Children Stories Inspirational

3.5  

Garima Maurya

Children Stories Inspirational

बर्बादी

बर्बादी

1 min
124


एक बार एक लोमड़ी और एक गधे में दोस्ती हो गई। दोनों ने मिलकर आपस में एक समझौता किया। उन्होंने सदा एक दूसरे की सहायता करने का वादा किया। एक दिन दोनों साथ मिलकर भोजन ढूँढने के लिए जंगल में गए।


वहाँ उनकी मुलाकात एक शेर से हुई। लोमड़ी चतुराई से शेर के पास गई। उसने शेर से कहा, “महाराज! यदि आप मुझे कोई नुकसान नहीं पहुँचाएंगे तो मैं गधे को आपके पास ले आऊगीं। आप को अपना भोजन मिल जाएगा और मुझे भी।” शेर ने लोमड़ी की बात मान लिया। लोमड़ी गधे को अपनी बातों में उलझाकर एक गहरे गड्ढे की ओर ले गई। बात करते करते बेचारे गधे ने ध्यान नहीं दिया और वह गड्ढे में गिर गया।


शेर अवसर की तलाश में ही था। सबसे पहले उसने लोमड़ी पर हमला करके उसे मार डाला। छककर उसने लोमड़ी का भोजन किया। बाद में उसने आराम से गधे को भी मारा और खा लिया।


Rate this content
Log in