बदल गई
बदल गई
1 min
385
जानकी हमेशा सब्जी वाले ,फूल वाले ,फल वाले से सौदा करके खरीदती थी । सबसे गर्व से कहती ।लेकिन उनके बेटे ,बाबू को यह पसंद नहीं था। एक दिन बाबू मां को शॉपिंग मॉल लेकर गया। मां ने उधर की चीजें खरीदी ।फिर फल ,फूल ,और सब्जी भी खरीदी ।तब उन्हें पता चला कि इधर बहुत महंगाई है ।तब बेटे ने कहा "इधर एक रुपया भी कम करके सौदा नहीं कर सकते।" उस दिन से जानकी बदल गई।
