STORYMIRROR

Bhushan Kumar

Children Stories Classics Inspirational

3  

Bhushan Kumar

Children Stories Classics Inspirational

बाल्टी भर कूड़ा

बाल्टी भर कूड़ा

1 min
255

एक व्यक्ति ने एक नया मकान खरीदा! उसमें एक फलों का बगीचा भी था, उसके पड़ोस का घर पुराना था और उसमें कई लोग भी रहते थे।

कुछ दिन बाद उसने देखा कि पड़ोस के घर से किसी ने बाल्टी भर कूड़ा, उसके घर के दरवाजे के सामने डाल दिया है।

शाम को उस व्यक्ति ने एक बाल्टी ली, उसमें अपने बगीचे के ताजे फल रखे और फिर पड़ोसी के दरवाजे की घंटी बजाई।

उस घर के लोगों ने जब झांककर देखा तो बेचैन हो गये और वो सोचने लगे कि वह शायद उनसे सुबह की घटना के लिये लड़ने आया है। अतः वे पहले से ही तैयार हो गये और बुरा-भला सोचने लगे।

मगर जैसे ही उन्होने दरवाजा खोला, उन्होंने देखा, “रसीले ताजे फलों की भरी बाल्टी के साथ चेहरे पर मुस्कान लिए नया पड़ोसी सामने खडा था।” अब सब हैरान थे।

उसने अंदर आने की इजाजत मांगी और घुसते ही कहा, “जो मेरे पास था, वही मैं आपके लिये ला सका।”

शिक्षा:-

इस जीवन में यही सच है- जिसके पास जो है, वही तो वह दूसरे को दे सकता है।


Rate this content
Log in