वो दूर होकर भी हमेशा साथ हैं, मेरी अधूरी कहानी की ये भी एक खास बात हैं।
दोस्तों कभी कभी कुछ रिश्तों को पनपने के लिए कुछ वक्त, कुछ स्पेस देनी पड़ती है, क्योंकि र
बहुत दूर, जहाँ जाने के बाद आज तक कोई वापस नहीं आया।
आखिर प्यार होता क्या है ? क्या प्यार दोबारा या बार-बार हो सकता है ?
इस इंसाफ के मंदिर में हमे इंसाफ मिला पर इस इंसाफ का क्या मतलब है।
दोनों की आंखों में तो आंसू थे मगर चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।