STORYMIRROR

Renuka D. Deshpande

Others

2  

Renuka D. Deshpande

Others

ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

1 min
2.5K


ज़िन्दगी जिने का मजा तो तब आता है

जब हम ज़िन्दगी का असली मतलब समझ पाते है ।

ज़िन्दगी जिने का मजा तो तब आता है

जब हम किसी अंजान इंसान को भी अपना मान पाते है ।

ज़िन्दगी जिने का मजा तो तब आता है

जब हम एक दूसरे को समझ पाते है।

ज़िन्दगी जिने का मजा तो तब आता है

जब हम एक दूसरे का दुःख दर्द बाट पाते है

ज़िन्दगी जिने का मजा तो तब आता है

जब हम एक दूसरे की समस्या का हल निकाल पाते है।

ज़िन्दगी जिने का मजा तो तब आता है

जब हम एक दूसरे की गलतियां बताते नहीं

बताने की जगह गलतियां सूधार पाते है।

ज़िन्दगी जिने का मजा तो तब आता है

जब हम सब के साथ स्नेहभाव रखते है।

ज़िन्दगी जिने का मजा तो तब आता है

जब हम इंसान को उसकी सही पहचान कराते है।

ज़िन्दगी जिने का मजा तो तब आता है

जब हम इंसानियत को हमेशा बनाये रखते है।


Rate this content
Log in