STORYMIRROR

Amrita Singh

Others

3  

Amrita Singh

Others

ये होली

ये होली

1 min
237

उत्सव होली का आया है, 

प्रेम, मित्रता, और सौहार्दता 

साथ लाया है !


देखो उत्सव होली का आया है !

प्यार, सद्भावना,

मित्रता को बढ़ाती

ये होली है !


एक दूसरे को रंग ग़ुलाल,

सब लगाते हैं !


गले मिलकर सारे,

राग -द्वेष भुलाते हैं ! 

बुजुर्गो का आशीर्वाद,

सब पाते हैं !




Rate this content
Log in