यादों में मुस्कुराता हूँ
यादों में मुस्कुराता हूँ

1 min

62
कहीं किताबों के पन्नों में दब जाता हूँ
कभी किसी की यादों में मुस्कुराता हूँ
कभी किसी के आँसुओं में दिखता हूँ
तो कभी किसी की मुस्कान बन जाता हूँ
आज हमसफ़र हूँ
कल अतीत बन जाता हूँ