STORYMIRROR

Jyoti Negi

Others

2  

Jyoti Negi

Others

लहर

लहर

1 min
210

वो तूफ़ान सा उठता है

और धरा पर जा गिरता है

ख़ौफ़ उसके उफान का

आँखों में सबके झलकता है


जब लौटता है किनारों से

शांत निर्मल सा हो जाता है

मैं क्या हूँ उसके सामने

पर मैं उससे प्रेरणा पाता हूँ


Rate this content
Log in