लहर
लहर
1 min
227
वो तूफ़ान सा उठता है
और धरा पर जा गिरता है
ख़ौफ़ उसके उफान का
आँखों में सबके झलकता है
जब लौटता है किनारों से
शांत निर्मल सा हो जाता है
मैं क्या हूँ उसके सामने
पर मैं उससे प्रेरणा पाता हूँ