STORYMIRROR

यादें

यादें

1 min
27.5K


याद, एक ऐसी चीज है,

जो हर इंसान को आती है !

किसी को कुछ याद आता है,

किसी को कोई याद आता है !


कुछ यादें पुरानी गलतियों की एहसास दिलाती है,

तो कुछ यादें हर रिश्ते को पास लाती है !

हमारी ज़िंदगी में सब कुछ अगले ही पल में भूत बन जाते है,

और यही सब मिलकर एक दिन,

यादें बनकर रह जाते है !


Rate this content
Log in

More hindi poem from Shrikanth A