STORYMIRROR

यादें

यादें

1 min
2.6K



यादों का समंदर कितना गहरा

नयी यादें पुरानी यादें

मीठी यादें कड़वी यादें


कभी किसी गाने की

लहर पर सवार यादें

कभी किसी खाने की

महक पर सवार यादें


यादों के तूफ़ान में

वर्तमान की कश्ती

डूबती उतरती


कभी यादों के प्यारे

चमकीले मोती

ले आते जीवन में

बहार बार-बार


कभी यादों के

नुकीले शूल और कर्कट

चुभो जाते तन

और मन में नश्तर

इन्हीं यादों के सहारे

जीवन नैया लगती किनारे


Rate this content
Log in