याद रखना
याद रखना
1 min
75
याद रखना,
आसमान पहुंच कर भी जमीन की चाल रखना,
कुछ दिन के पैसे,
कुछ दिन की खुशियां,
है एक चाल,
तुम इन्हें भूल बदलना मत अपने हाल,
भूलना मत
समय की बात,
कुछ मिनटों मै
करदेगा बेहाल,
क्या राजा क्या रंक,
क्या महल क्या तुम,
बस कुछ दिनों की है वो उड़ान,
याद रखना
वापस यही आना है तुम्हे
इस संसार,
के उन दो दिनों की प्रसिद्धि
उन दिनों की उड़ान
मै भूलना मत ये संसार।
