वसंत ऋतु का आगमन
वसंत ऋतु का आगमन
1 min
161
वसंत ऋतु का आगमन,
खिल उठा मेरा तन-मन।
मन में भर गई उमंग,
आओ हम कर लें आचमन।
खिल उठी हर क्यारी- क्यारी,
लगती है जो सबको प्यारी।
खुशबू से भर उठा यह मन,
आओ करें हम स्वागतम्।
नव- ऋतु नवजीवन,
मिलकर सब करें अभिनंदन।
हाथों में लेकर पुष्प, चंदन,
कर ले हम शत- शत वंदन।
