STORYMIRROR

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

3  

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

वो पहना जाएगी चूड़ियां ( 7 )

वो पहना जाएगी चूड़ियां ( 7 )

1 min
224

वो पहना जाएगी चूड़ियां

कंगना तो नहीं पहनती हैं चूड़ियां ,

पर .........,

वो पहना जायेगी कईयों को चूड़ियां,

शर्म कर सरकारें ऐ मुम्बई,

खुद बैसाखी पे खड़ी हैं तेरी सरकार,

और तू सत्ता के घमंड में चकनाचूर,

लड़ाई कर बैठा हैं तू एक नारी से,

क्यों भूल बैठा हैँ तू ......,

नादानी कर बैठा हैं तू....,

पता नहीं तुझे कि,

महाभारत और रामायण भी हुई हैं,

वो भी एक अबला समझने वाले नारी से,

वो झांसी की रानी है पगले,

जो ना डरी थी वो गोरो से,

क्या वो डर जाएगी हरामखोरो से ?

आदरणीय मंत्री समय है

अब भी सम्भल जाओ तुम,

नहीं तो सत्ता और शासन की लालच में,

एक दिन मिटा दोगे अपने ही कूल को,

कौरों और रावण के कूल की तरह,

अभी भी समय है सम्भल जाओ,

वरना ..........,

बहुत कुछ खो जाओगे,

ओरों की तरह !!!!!

    


Rate this content
Log in