वे रोते नहीं
वे रोते नहीं
1 min
257
लड़के अपना दुख दिखाते नहीं,
वे आंख के आँसू बहाते भी नहीं,
वे जिम्मेदारियाँ ढोते हैं हारते नहीं,
उनके दुख बहुत हैं पर वे रोते नहीं,
दूसरों को हिम्मत देने के लिए वे रोते नहीं,
भूख के विरुद्घ लड़ते हैं हारते नहीं,
सहमे सहमे सकुचाते रहेंगे कुछ कहते नहीं,
