उज्जवल प्रकाश
उज्जवल प्रकाश

1 min

354
वह लौट रहा है
दूर.....
पहाड़ी की ओर
अपनी अंतिम किरण बिखेरता
लंबी यात्रा का संदेश देता।
वह लौट रहा
पक्षियों की वापसी
शांत नदी
बिछुड़ो को मिलाता
वह लौट रहा।
पर
लौटना जाना नहीं है
वह
फिर लौटेगा
उज्जवल प्रकाश
चिड़ियों के बिगुल
नए ध्येय के साथ।