STORYMIRROR

संदीप राज़ आनन्द

Others

4  

संदीप राज़ आनन्द

Others

तुम किसी लड़की से प्रेम करते हो

तुम किसी लड़की से प्रेम करते हो

2 mins
24.1K

मैंने अपने दोस्त से पूछा,

क्या तुम किसी लड़की से प्रेम करते हो?

उसने 'ना' में सिर हिला दिया।

मेरे बहुत परेशान करने पर

उसने बताया कि

जब भी वह किसी लड़की के

आँखों में देखता है तो

उसकी अपनी आँखें उसे रोक लेती है,

उसकी आँखों में उसके सपने

गहरे होने लगते हैं।

उसका दिल उसे समझता है कि

असफल लोगों का प्रेम बदनाम

हो जाता है।

सपने न पूरे होने के पीछे 

किसी मासूम का नाम लगा

दिया जाता है।

और वह प्रेम को बदनाम होते

नहीं देख सकता।


मेरे दोस्त ने आगे बताया कि

जब वह किसी खुशबू को

महसूस करता है तो

उसके मज़दूर बाप के देह की गंध 

उसके नाकों में भर जाती है।

बाप का मटमैला शरीर उसे रोक देता है,

किसी खुशबू के आगोश में जाने से।

मेरे दोस्त ने यह भी बताया कि

कैसे जब वह किसी दुपट्टे में

अपना मुँह उलझाता है तो

माँ का फटा आँचल उसके

सर पर फैल जाता है।

आँचल दुप्पटे से ज्यादा छाँव देता है।

तब बड़े प्यार से मेरा दोस्त माँ से

चिपक जाता है।


मेरे दोस्त ने बताया कि

उसकी जवान बहने भी हैं,

और उसके बहनों के चरित्र का एक पैमाना 

भाई का किसी लड़की से प्रेम करना भी है।

लोग एक कच्चे चावल से पूरे भात का

भविष्य तय करते हैं,

मेरा दोस्त नहीं चाहता है कि

उसका प्रेम किसी दूसरे का निर्णायक बने।

अब मैं कुछ कहने-सुनने के लायक नहीं था।

लेकिन एक बात मुझे आज पता चल गया कि

कुछ लड़कों का किसी लड़की से प्रेम न करना भी

किसी लड़की से प्रेम करने से बेहतर होता है।



Rate this content
Log in