STORYMIRROR

Abhishek Kumar

Others

4  

Abhishek Kumar

Others

तुम और मैं…

तुम और मैं…

1 min
302

तुम बरसाती नदी के जैसे बहते हो 

मैं एक पत्थर के माफ़िक़ खड़ी रहती हूँ 

तपती धूप और गरमी में जब तन बदन जलने लगता है

तुम्हारे पानी के थपेड़ों से मिलती हूँ मैं 

टकराते हो मुझसे और भिगाते हो मुझे 

सुख की अजीब अनुभूति से परिचय कराते हो मुझे !!


मैं चाहकर भी बह नहीं सकती तुम्हारी तरह 

क्यूँकि एक को तो रुकना है और जमे रहना है 

मैंने ना रोका है तुम्हें ना रोकूँगी कभी 

तुम निकल जायों आगे लेकिन भले दुनिया समझती रहे के 

बरसाती नदी का रुख़ नहीं बदलता 

लेकिन मुझे पता है तुम आयोगे फिर से मेरे ही पास

मैं करूँगी इंतेज़ार यहीं, खड़ी रहूँगी पत्थर के माफ़िक़

तुम आना अपना रुख़ बदलकर, अपना सफ़र तय करके 

और छू जाना फिर से मुझे 

भीगो देना मुझे 

और मैं चुपचाप खड़ी होकर फिर से 

तुम्हें जाती देखती रहूँगी !!


Rate this content
Log in