STORYMIRROR

Archana Goyal

Others

3  

Archana Goyal

Others

तलाश

तलाश

1 min
27.1K


तलाश है मुझे उस गली की जिससे गुज़र कर मुझे मंज़िल मिल जाएगी।

तलाश है मुझे उस हवा की जो अपनी खुशबू से मुझे महका जाएगी।

तलाश है मुझे उस तरंग की जिससे मुझमे ऊर्जा आएगी।

तलाश है मुझे उस साये की जो मेरी प्रेरणा बन जाएगी।

तलाश है मुझे उस एहसास की जो मेरी कलम बन जाएगी।

तलाश है मुझे उन शब्दो की जो मेरी नज़्म बन जाएगी।

तलाश है मुझे उस शरगम की जिसमे मेरी नज़्म मुस्कुराएगी

तलाश है मुझे उस किरण की जिसमे मेरी कविता नहाएगी।

तलाश है मुझे उस दुआ की जिससे मेरी मेहनत रंग       लाएगी।


Rate this content
Log in