तितली
तितली
1 min
294
तितली आई तितली आई
रंग बिरंगी तितली आई
इस डाली से उस डाली
लेकिन हाथ किसी के
ना आए
रंग बिरंगी तितली आई
सबके मन को भाई
बच्चों को अपने पीछे
बहुत भगाई
साथ तो सबके खेली
लेकिन हाथ किसी के
ना आई
लाल हरी नीली पीली
इस फूल से उस फूल
मंडराई
सबके दिलों में ख़ुशियाँ
लाई
