तेरे यादों के संग
तेरे यादों के संग
1 min
243
चलते-चलते आ जाते हम, तेरे यादों के संग .
शाम सुहानी हो जाती है, भूली मैं सारे ग़म ।
तेरे सपने मेरे नयना, अब तो देखे हरदम ।
बनकर मेरी परछाई तुम, चलते रहना हमदम ।
पुरवाई में शहनाई सी, बजती जैसे सरगम ।
प्रीत हमारा ऐसा ही है, सुन लो मेरे प्रियतम ।
चाहे मुझको ले चल साथी, या ठहर जा मेरे संग ।
मुझको मीत बनाकर देखो, बदल जाएगा ये जीवन ।
जीना चाहो पल दो पल तो, प्यार में जी लो हमदम ।
जीवन के पावन उपवन में, प्रीत निभाएंगे हम ।
दिल ये चाहे साथ तुम्हारा, तेरे जैसा हमदम ।
आओ मिलकर वादा कर लें, साथ रहेंगे साजन ।
चलते- चलते आ जाते हम, तेरे यादों के संग ।
शाम सुहानी हो जाती है, भूली मैं सारे ग़म ।
