तेरा कौन है यहाँ
तेरा कौन है यहाँ

1 min

273
तेरे हर दर्द मिट जाएँगे,
तू मुस्कुरा उठेगा।
तेरे हर जख़्म भर जाएँगे,
तू खिलखिला उठेगा।
तू बस ढूंढ़ ले उसे,
जो तेरे साथ है अभी
और जो तेरे साथ हर दम रहेगा।
अगर तू खुद ही है वही
तो और भी है सही,
क्योंकि तू आया अकेला था यहाँ
और तुझे रहना अकेला ही है यहाँ।