सूरज का सूरज होना
सूरज का सूरज होना
1 min
14.4K
एक टुकड़ा बादल का
ओट लेता है
एक क्षण सूरज को
समझ लेता नियंता
स्वयं को रौशनी का।
एक नन्ही किरण
दमक उठती उसके शीश से
और
छितरा देती
उसके दम्भ की
काली स्याही
सूरज का सूरज होना
कब बदल पाया
एक टुकड़ा बादल।
