सुकून
सुकून
1 min
239
ये सुकून किस चिड़िया
का नाम है भाई?
क्या अता..क्या पता..
कहाँ डेरा.. कहाँ बसेरा..
पता तब चला..की पता ले कर
गलत था निकला..
जब थके हारे..उसका घोंसला
और घर मेरा दिखा..
गुटर गूं कर रही थी..
गौरैया यहीं..
गुफ्तगू.. कमबख्त कभी
मैने ही नहीं की..