Saumya Mishra
Others
जन्मदात्री जननी है वो
या किसी के आँगन की खुशहाली।
किसी की जीवनसंगिनी है वो
या किसी की राजदुलारी।
है वो किसी की प्रेमिका
या मुस्कान है किसी के होंठों की।
स्वयं देवी का स्वरूप है जो
कहलाती है वो स्त्री।
भारतमाता
सीता की अग्नि...
स्त्री
बेटी हुई पराई