सर का बर्थडे
सर का बर्थडे
नेहा मैम के हाथों बना केक कटवायेंगे
आज हम सब मिलकर सर का बर्थडे मनाएंगे
स्कूल का स्टेज सबने मिलकर सजाया
रंजीत सर ने अपने हाथों मैट है बिछाया
फुले हुए नीरज सर से बैलून फुलवाएँगे
आज हम सब मिलकर सर का बर्थडे मनाएंगे
कल्लू की चाय होगी शिवम कि मिठाई
मिलकर सारे लोग देगे सर को बधाई
वाडीलाल वाला आइसक्रीम बाद में खिलाएंगे
आज हम सब मिलकर सर का बर्थडे मनाएंगे
प्रिंसिपल सर का भाषण होगा
एमडी सर का राशन
पंगत में बैठकर जमायेंगे सब आसन
महेंद्र सर को पूड़ी पर पूड़ी खिलाएंगे
आज हम सब मिलकर सर का बर्थडे मनाएंगे
आप सदा यूँ ही हसिये और मुस्कुराइए
हम सभी की गलतियों को आप भूल जाइये
40% वाला वादा आप कब निभाएंगे
आज हम सब मिलकर सर का बर्थडे मनाएंगे
