STORYMIRROR

ABHISHEK KUMAR

Others

4  

ABHISHEK KUMAR

Others

सर का बर्थडे

सर का बर्थडे

1 min
329

 नेहा मैम के हाथों बना केक कटवायेंगे

आज हम सब मिलकर सर का बर्थडे मनाएंगे


स्कूल का स्टेज सबने मिलकर सजाया

रंजीत सर ने अपने हाथों मैट है बिछाया

फुले हुए नीरज सर से बैलून फुलवाएँगे

आज हम सब मिलकर सर का बर्थडे मनाएंगे


कल्लू की चाय होगी शिवम कि मिठाई 

मिलकर सारे लोग देगे सर को बधाई

वाडीलाल वाला आइसक्रीम बाद में खिलाएंगे

आज हम सब मिलकर सर का बर्थडे मनाएंगे


प्रिंसिपल सर का भाषण होगा 

एमडी सर का राशन

पंगत में बैठकर जमायेंगे सब आसन

महेंद्र सर को पूड़ी पर पूड़ी खिलाएंगे

आज हम सब मिलकर सर का बर्थडे मनाएंगे


आप सदा यूँ ही हसिये और मुस्कुराइए

हम सभी की गलतियों को आप भूल जाइये

40% वाला वादा आप कब निभाएंगे

आज हम सब मिलकर सर का बर्थडे मनाएंगे


Rate this content
Log in