STORYMIRROR

anuradha nazeer

Others

2  

anuradha nazeer

Others

सोचे समझे

सोचे समझे

1 min
306

अनुपस्थिति बिना सोचे समझेI

आपको जीना सीखना होगा।


पेड़ पर पहुँचकर एक बैठा हुआ

पक्षी समय-समय पर आते है।


जा सुख है घुलनशील मोम में

अंधेरा दूर हो सकता है।


विश्वास जीवन रखना शिक्षण में।

कौन पत्ते छोटा स्टॉक चतुराई भी सुंदर है पतझड़ में।


Rate this content
Log in