समय सब कुछ सीखा जाता हैं
समय सब कुछ सीखा जाता हैं

1 min

521
समय सब कुछ सिखा जाता है,
कभी खुशी देता है तो कभी ग़म,
न जाने किस मोड़ से जाता है,
ज़िन्दगी की सच्चाई से वाकिफ़ कराता है,
समय सब कुछ सिखा जाता है।
जब जो चीज़ थी, तब उसकी क़द्र न थी,
दूर जाने पे वो सता जाता है,
न जाने किस मोड़ से जाता है,
समय सब कुछ सिखा जाता है।
कभी साँसे तड़पती हैं,
कभी दिल धड़कता है,
उसकी यादें हमेशा सताती हैं,
न जाने किस मोड़ पर छोड़ जाती है?
किस मोड़ पे किस राह पे,
बेपनाह छोड़ गई है,
समय सब कुछ सिखा जाता है।।