Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.

Simmi Bubna

Others

5.0  

Simmi Bubna

Others

समय सब कुछ सीखा जाता हैं

समय सब कुछ सीखा जाता हैं

1 min
521


समय सब कुछ सिखा जाता है,

कभी खुशी देता है तो कभी ग़म,

न जाने किस मोड़ से जाता है,

ज़िन्दगी की सच्चाई से वाकिफ़ कराता है,

समय सब कुछ सिखा जाता है।


जब जो चीज़ थी, तब उसकी क़द्र न थी,

दूर जाने पे वो सता जाता है,

न जाने किस मोड़ से जाता है,

समय सब कुछ सिखा जाता है।


कभी साँसे तड़पती हैं,

कभी दिल धड़कता है,

उसकी यादें हमेशा सताती हैं,

न जाने किस मोड़ पर छोड़ जाती है?

किस मोड़ पे किस राह पे,

बेपनाह छोड़ गई है,

समय सब कुछ सिखा जाता है।।


Rate this content
Log in