STORYMIRROR

Arpana (अर्पण)

Others

4  

Arpana (अर्पण)

Others

स्मार्टफ़ोन चालीसा

स्मार्टफ़ोन चालीसा

1 min
466


जय स्मार्टफोन ज्ञान का सागर।

जय इंटरनेट के लोक उजागर।

जो कोई सवाल तुमसे पूछे।

उत्तर देने में विलंब न करते।

तुझ सा नहीं कोई और कृपालु।

गूगल बाबा तुम बड़े दयालु।

सब कोई तुम्हरे ही गुण गावें।

अकेले में तूही साथ निभावे।

टिकट लेन में जब विलंब भई।

जब समय भी कम रह जाई।

झट से तुम्हरी शरण में आवै।

टिकट जल्दी से बुकिंग हो जावै।

अगर कोई बालक ना आवै काबू।

स्मार्टफोन को तुरंत ही करना चालू।

देख इसे बालक शांत होएगा।

हर बात भी आपकी वो मानेगा।

पत्नी से अगर डर अति लागे।

घर में आप चुपके से घुसते।

दे दीजिए उन्हें स्मार्टफोन कोई।

नहीं सवाल वो करेंगी कोई।

चोरों के भी बड़े प्रिय काम के।

हैकिंग से सब के पैसे उड़ाते।

बच के सब थोड़ा इससे रहना।

नहीं तो नुकसान बहुत होएगा।

ज्यादा ध्यान इनका मत करना।

नहीं मिलेगा सुख चैन ज्यादा।

बच्चे भी ना सुनेंगे आपकी।

पत्नी इसमें लीन हो जाएगी।

भले ही है ये बड़े कृपालु।

स्मार्टफोन हर पल ना रखें चालू।

हे बाबा कृपा हम पर करना।

ऐसी आफत ना किसी पर लाना।।


दोहा-  

      जो भी रखें ध्यान में इन बातों को याद

     संकट सब दूर करें स्मार्टफोन महाराज।।

 


Rate this content
Log in