STORYMIRROR

Arpana (अर्पण)

Others

3  

Arpana (अर्पण)

Others

कविता प्रेमी।

कविता प्रेमी।

1 min
168

ये कविताओं की दुनिया

आकर्षित करती है मुझे

ऐसा लगता है कि

जैसे कोई प्रेमी अपनी

प्रेमिका को आकर्षित करता है

खिंच लाती मुझे अपनी तरफ

ये कविताओं की दुनिया

मेरा दिल भी तो आतुर रहता है

इसे लिखने और पढ़ने के लिए


जितना करीब जाएं इसके

और उतने ही करीब

हम होते चले जाते है

कैसा रिश्ता है ये

मेरा और तुम्हारा

तुम बोलती हो बिना जुबाँ के

और हम जुबाँ के होते हुए भी

लिखते हैं तुम्हें जी भर के

निहारते हैं और मुस्कुराते हैं


तुमसे जब जब मिलते हैं

कभी अपना ख्याल हो

बताना मुझे भी जऱा

ऐ कविता,

रात बहुत हो गयी

तुम्हें देखते और पढ़ते

चलो सो जातें हैं हम अब

सपनों में मिलने ज़रूर मुझ से

तुम मिलने आना दोबारा।



Rate this content
Log in